REET Main Exam Syllabus 2023 रीट मुख्य परीक्षा सिलेबस 2023 डाऊनलोड लिंक

REET Main Exam Syllabus 2023

REET Main Exam Syllabus 2023: राजस्थान मे तृतीय श्रेणी के अध्यापकों की भर्ती 2 चरणों मे आयोजित की जाएगी. पहले चरण मे रीट या आरटेट परीक्षा आयोजित हो चुकी है जो सिर्फ पात्रता परीक्षा है. इसके बाद दूसरे चरण मे RSMSSB Teacher 2023 पेपर आयोजित होगा. जिसमे चयनित हुए अभ्यर्थी ही अध्यापक बन पाएंगे. यानि कि जो पैटर्न 2012 / 2013 मे आयोजित हुआ था ठीक उसी प्रकार ये भर्ती आयोजित की जाएगी. इसमें पहले पात्रता परीक्षा व बाद मे विषय पेपर. हम यहाँ पर आपको बोर्ड द्वारा जारी पैटर्न के अनुसार यहाँ पर जानकारी प्रदान कर रहे. जबकि REET Main Exam Syllabus जल्द जारी किया जायेगा जिसको डाऊनलोड करने का लिंक निचे अपडेट कर दिया जायेगा.

REET Main Exam Syllabus 2023

रीट परीक्षा का आयोजन 23, 24 जुलाई 2022 को हो चुका है. इसके परिणाम जारी होने वाले हैं. और अब अभ्यर्थी रीट टीचर मुख्य परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी करने की मांग कर रहे है. जिससे वे जनवरी 2023 मे प्रस्तावित रीट शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सके. RSMSSB द्वारा सिलेबस तैयार कर लिया गया है. RSMSSB रीट मुख्य परीक्षा का सिलेबस जल्द ही ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी करने वाला है. जैसे सिलेबस जारी होता है हम इस पेज पर अपडेट कर देंगे. या आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करके भी अपडेट प्राप्त कर सकते है.

REET Main Exam Pattern 2022 Level 1

रीट प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 के तृतीय श्रणी अध्यापक के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के 300 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. और यह परीक्षा 2:30 घंटे की समयावधि के लिए आयोजित की जाएगी. तथा उत्तरों के मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन लागू होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक काटा जाएगा.

  • परीक्षा 300 अंकों की होगी.
  • परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा.
  • प्रश्न पत्र की समयावधि 02 घण्टे 30 मिनिट की होगी.
  • प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे.
  • सभी प्रश्न बहु विकल्पी प्रश्न होंगे.
  • उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा.

REET Main Exam Syllabus PDF: प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5

Subjects Marks
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 100 अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय 80 अंक
School Subject
हिन्दी 10 अंक
अंग्रेजी 10 अंक
गणित 10 अंक
सामान्य विज्ञान 10 अंक
सामाजिक अध्ययन 10 अंक
Pedagogy
हिन्दी 08 अंक
अंग्रेजी 08 अंक
गणित 08 अंक
सामान्य विज्ञान 08 अंक
सामाजिक अध्ययन 08 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान 20 अंक
सूचना तकनीकी 10 अंक
Total Marks 300

RSMSSB REET Main Exam Pattern 2023 Level 2

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2nd Syllabus 2022 Exam Pattern द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8 के तृतीय श्रणी अध्यापक के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के 300 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. और यह परीक्षा 2:30 घंटे की समयावधि के लिए आयोजित की जाएगी. तथा उत्तरों के मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन लागू होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक काटा जाएगा.

  • परीक्षा 300 अंकों की होगी.
  • परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा.
  • प्रश्न पत्र की समयावधि 02 घण्टे 30 मिनिट होगी.
  • प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे.
  • समस्त प्रश्न बहु विकल्पी प्रश्न होंगे.
  • उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा.

इसे भी देंखे:

REET Main Exam Syllabus 2023 PDF : द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8

Subject Marks
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और समसामयिक घटनाएं 50 अंक
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक
शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक
बाल मनोविज्ञान 20 अंक
विद्यालय विषय (पाठ्य विवरण की अन्तर्वस्तु सेकन्डेरी स्तर की होगी) 120 अंक
सूचना तकनीकी 10 अंक
Total 300 अंक

Some Important Links

REET Main Exam Syllabus 2023 Date Release Soon
REET Main Exam Syllabus PDF Click Here
REET Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Home Page Click Here

FAQs

REET Main Exam Syllabus 2023 कब जारी किया जायेगा?

REET Main Exam Syllabus 2023 जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.

REET Main Exam Syllabus 2023 कैसे डाऊनलोड करें?

REET Main Exam Syllabus 2023 जारी होने के बाद डाऊनलोड करने का लिंक ऊपर अपडेट किया जायेगा.

REET Main Exam Syllabus 2023 रीट मुख्य परीक्षा सिलेबस 2023 डाऊनलोड लिंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top