Rajasthan BSTC 2022, Apply Online

Rajasthan BSTC 2022 Application Form, Exam Date, Syllabus

Rajasthan BSTC 2022: BSTC 2022, Rajasthan BSTC 2022 Pre D.El.Ed. Exam Application Form, Rajasthan Pre D.El.Ed. Entrance Exam 2022 राजस्थान 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी अब राजस्थान प्री D.El.Ed Exam Form 2022 का बेस्व्री से इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म हुआ. अभ्यर्थी राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक जमा कर सकेंगें. पंजियाक शिक्षा विभाग, बीकानेर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Pre-BSTC/ Pre D.EL.ED Online Form Date जारी की है. BSTC Form 2022 को भरने के लिए अभ्यर्थी 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.

राजस्थान राज्य के 372 डीएलएड कॉलेज की 25000 सीटो पर एडमिशन के लिए प्री डीएलएड एग्जाम 2022 का आयोजन सितम्बर में किया जायेगा. राजस्थान बीएसटीसी 2022 का एग्जाम कब है? Online Application Start Date, Online Application Link 19 अगस्त 2022 से एक्टिव होगा. राजस्थान बीएसटीसी 2022 के परीक्षा का आयोजन सितम्बर 2022 में किया जा सकता है. परीक्षा तिथि जारी होते ही अपडेट कर दी जाएगी.

Rajasthan BSTC 2022 Age Limit

राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी जा सकती है. जबकि विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओ तथा राजकीय सेवा में सेवारत शिक्षको के लिए कोई आयु सीमा नही रखी जाएगी. इसमें आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

Rajasthan BSTC 2022 Exam Date

Educational Department Rajasthan BSTC Pre Exam 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन सम्भावित है की अगस्त के अंत तक किया जायेगा. Rajasthan Pre BSTC Exam 2022 का आयोजन अगस्त के अंतिम सप्ताह में किया जा सकता है. हालांकि अभी तक ऑफिशियल डेट घोषित नही हुई है. एग्जाम डेट जारी होने के बाद यहाँ अपडेट कर दी जाएगी.

Rajasthan BSTC 2022 Important Dates

Date of commencement of filling Online Applications 19 August 2022
Last Date of filling Online Applications 31 August 2022
Last Date of Depositing Fee 30 August 2022
Start Date of Edit Application Form Notified Soon
End Date of Edit Application Form Notified Soon
Date of Examination Notified Soon
Schedule of Depositing Counselling Registration Fee Notified Soon
Schedule of Choice Filling Notified Soon
Schedule of Depositing Admission Fee Notified Soon
Schedule of online Documents Uploading by Candidate Notified Soon
Schedule of online Documents verification by Institution Notified Soon
Schedule of Reporting at College Notified Soon
Schedule of Online Submit Upward Movement Notified Soon

Rajasthan BSTC 2022 Application Fee

  • डीएलएड सामान्य अथवा डीएलएड संस्कृत में से किसी एक पाठ्यक्रम प्रवेश हेतु आवेदन शुल्क 400 रुपए है.
  • डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कृत दोनों पाठ्योकर्मो हेतु 450 रुपए रखे गये है.

Rajasthan Pre BSTC Form 2022 Educational Qualification

राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म के लिए अभ्यर्थी 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है. जिन विद्यार्थियों ने इस वर्ष 12वीं कक्षा का एग्जाम दिया है, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते है. विद्यार्थियों के समकक्ष कक्षा में न्यूनतम प्रतिशत विभिन्न वर्गो के अनुसार नियमानुसार है-

Teacher Training Course DElEd Syllabus (General/ Sanskrit) 2022
सामान्य वर्ग 50%
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग 45%
ओबीसी 45%
विकलांग 45%
सामान्य वर्ग की विधवा/ परित्यक्ता महिलाएं 45%

Rajasthan BSTC 2022 Exam Pattern

  • Examination Mode: पेन-पेपर आधारित परीक्षा
  • Type of Questions: बहुविकल्पीय प्रश्न
  • Total Section of Paper: चार खंड
  • कुल समय: 3 घंटा
  • Total Questions: 200 प्रश्न
  • Marks for each: 3 अंक
  • Negative Marking: नहीं
Subject Name Questions Marks
Mental Ability 50 150 Marks
Teaching Convergence 50 150 Marks
General Knowledge (of Rajasthan) 50 150 Marks
Hindi OR Sanskrit 30 90 Marks
English 20 60 Marks
Total 200 600 Marks

Rajasthan BSTC 2022 Exam Date

राजस्थान बीएसटीसी के लिए परीक्षा का आयोजन सितम्बर के अंत में किया जायेगा. राजस्थान प्री बीएसटीसी एग्जाम 2022 के लिए अभी तक ऑफिशियल डेट घोषित नही की गयी है. Rajasthan Pre BSTC 2022 के लिए एग्जाम डेट जल्द ही घोषित कर दी जाएगी. एग्जाम डेट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी, इसलिए आप समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहे. इसके अतिरिक्त हम एग्जाम डेट जारी होते ही यहाँ पर भी अपडेट कर देंगे.

Rajasthan BSTC 2022 Selection & Counselling

Selection & Counselling: राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. इसमें लिखित परीक्षा के आधार पर वर्गातर/ श्रेणी के आधार पर कट ऑफ के माध्यम से चयन किया जायेगा. इसके बाद काउन्सलिंग के आधार पर कॉलेजों का आवंटन होगा. राजस्थान बीएसटीसी 2022 में चयन हेतु तीन से चार लिस्ट निकाली जाएगी, जिसकी विस्तृत जानकारी रिजल्ट के साथ यहाँ पर अपडेट कर दी जाएगी. राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है.

राजस्थान बीएसटीसी की काउन्सलिंग के समय 3000 रुपए फ़ीस लगती है, यदि विद्यार्थी को कॉलेज आवंटित नही होता है, तो उस फ़ीस को रिफंड कर दिया जाता है. इसलिए अभ्यर्थी फॉर्म को भरते समय अपनी सम्पूर्ण जानकारी को सही से भरें.

Rajasthan BSTC 2022 Admit Card

राजस्थान बीएसटीसी 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन सितम्बर के अंत तक किया जायेगा. राजस्थान बीएसटीसी 2022 की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा तिथि के एक सप्ताह पूर्व जारी किये जाते है. एडमिट कार्ड आवश्यक डॉक्यूमेंट में से एक डॉक्यूमेंट है. इसलिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को परीक्षा स्थल पर अपने साथ अवश्य ले जाएँ. राजस्थान बीएसटीसी 2022 के एडमिट कार्ड जारी होते ही हम यहाँ पर अपडेट कर देंगे.

इसे भी देखें:

Rajasthan BSTC Exam Form 2022 Required Documents

  • Class 10th mark sheet
  • Class 12th mark sheet
  • ID Proof (Aadhar Card, PAN Card, Voter ID Card)
  • Caste certificate
  • Scanned photo and signature
  • Vaidya E-mail ID
  • Valid mobile number

Some Useful Links

Start Rajasthan Pre BSTC 2022 Form 19 August 2022
Last Date Application Form 31 August 2022
Exam Date September 2022
Admit Card Coming Soon
Apply Online Click Here
Official Notification Check Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Rajasthan BSTC 2022 के Online Application form के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?” answer-0=”Rajasthan Pre D.El.Ed Application form 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Rajasthan Pre BSTC Application form 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?” answer-1=”राजस्थान प्री बीएसटीसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया हुआ है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

Rajasthan BSTC 2022, Apply Online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top