RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 New Notification, Apply Online for 55 Posts

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 New Notification, Apply Online for 55 Posts: RPSC Hospital Recruitment, RPSC Recruitment 2022, Hospital Bharti 2022, Hospital Care Taker Recruitment 2022 राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हॉस्पिटल केयर टेकर के 55 पदों को भरने के लिए फिर से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों को पाने का सपना देख रहे है, उन सभी के लिए यह सुनहरा अवसर है. आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त से 5 सितम्बर 2022 तक जमा किये जायेंगे. इस भर्ती की अधिक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है.

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 Notification

RPSC Hospital Care Taker Vacancy 2022: आरपीएससी हॉस्पिटल केयरटेकर भर्ती 2022 का रिवाइज्ड नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त से शुरू है, हॉस्पिटल केयरटेकर के नॉन टीएसपी एरिया के 50 पद और टीएसपी एरिया के 5 पद कुल 55 पदों पर भर्ती होगी. आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मई से 29 जून 2022 तक भरे गए थे. लेकिन आरपीएससी द्वारा इस भर्ती के नोटिफिकेशन वापस रिओपन कर दिए गए हैं. अब आरपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त से 5 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं. इसकी विस्तृत जानकारी नीचे विस्तार से बताई गयी है.

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 Vacancy Details

Hospital Care Taker (NON-TSP) – 50

  • Gen 21
  • BC 10
  • MBC 2
  • EWS 4
  • SC 7
  • ST 6

Hospital Care Taker (TSP) – 5

  • Gen 3
  • ST 2

Total 55 Posts

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 Overview

Recruitment Organization Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post Name Hospital Care Taker
Advt. No. 06/ भर्ती / H.C.T./ Med. & Health/ EP-I/ 2022-23
Vacancies 55 Vacancy
Salary/ Pay Scale Grade Pay Rs. 4200/-
Job Location Rajasthan
Last Date to Apply 5 September 2022
Mode of Apply Online Mode
Category Govt. Job
Official Website rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 Educational Qualification

आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार के पास भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अस्पताल प्रबंधन/ अस्पताल प्रशासन/ अस्पताल और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में एमबीए/ पीजीडी (दो वर्षीय नियमित पाठ्यक्रम) या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी होना आवश्यक है.

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 Salary

आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 में चयनित योग्य उम्मीदवारों को प्रतिमाह L-11 (Grade Pay – 4200/-) के आधार पर वेतन दिया जायेगा. वेतन की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है.

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 Age Limit

आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी. इस भर्ती में आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 Application Fee

आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 में सामान्य, अन्य राज्य के वर्गो के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रु, ओबीसी, बीसी वर्ग के उम्मीदवारो के लिए 250 रु और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारो के लिए 150 रु निर्धारित किये गये है.

  • General Category: 350/-
  • OBC / MBC/ EWS: 250/-
  • SC/ ST/ BPL or Rajasthan: 150/-
  • Exam Fee Through: Online Mode

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 Selection Process

आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. हालांकि आवेदकों की संख्या के आधार पर आयोग उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कर सकता है और उत्तर पुस्तिकाओं में मॉडरेशन, स्केलिंग या सामान्यीकरण विधियों का उपयोग कर सकता है. इससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है.

  • Written Exam (If a Large Number of applications are received)
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

इसे भी देखें:

How to Apply for RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022

आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है –

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद Online Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क (यदि हो तो) का भुगतान करना होगा.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Important Links

Start Date Online Application Form 25 August 2022
Last Date Online Application Form 5 Sep 2022
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा कितनी निर्धारित की गयी है?” answer-0=”RPSC हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”RPSC हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?” answer-1=”आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 के लिए आवेदन 25 अगस्त से 5 सितम्बर 2022 तक जमा किये जायेंगे.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?” answer-2=”RPSC हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 New Notification, Apply Online for 55 Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top