CLAT 2023 Apply Online Application Form, Exam Pattern, Exam Dates

CLAT 2023

CLAT 2023: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का कंसोर्टियम की ओर से कॉमन लॉ एंट्रेस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त 2022 से शुरू हो गये है. इसके लिए अभ्यर्थी एनएलयु की ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस टेस्ट के माध्यम से यूजीपीजी लॉ प्रोग्राम में दाखिला दिया जाता है. यह दाखिला देश की 22 लॉ यूनिवर्सिटी में दिया जाता है. CLAT Test 2023 के लिए काउंसलिंग फ़ीस जनरल कैटेगरी के लिए घटाकर 50 से 30 हजार कर दी है. जबकि आरक्षित वर्गो के लिए 20 हजार है.

CLAT Examination 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त से 13 नवम्बर 2022 तक कर सकते है. CLAT से सम्बन्धित अधिक जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

CLAT 2023 Important Dates

  • Applications Open: 8 August 2022
  • Release of First Sample Question Set: September 2022
  • First Open Campus Visit day for registered candidates: September 2022
  • Release of Second Sample Question Set: 14 October 2022
  • Second Open Campus Visit day for registered candidates: 22 October 2022
  • Last Date for receiving applications: 13 November 2022
  • Release of Third Sample Question Set: October 2022
  • CLAT 2023 Exam Date: 18 December 2022

CLAT 2023 Application Fee

क्लैट 2023 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क इस प्रकार है-

  • Gen/OBC/PWD/NRI/PIO/OCI: 4000/- Rs
  • SC/ST/BPL: 3500/- Rs
  • Mode Of Payment: Online Mode

CLAT 2023 Age Limit

क्लैट 2023 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए आयु सीमा का कोई प्रावधान नही रखा गया है.

CLAT 2023 Educational Qualification

  • LLB: 12th Pass with 45% Marks (40% for SC/ST)
  • LLM: LLB with 50% Marks (45% for SC/ST)

क्लैट 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

CLAT Admission Process 2023

  • CLAT Admission Test
  • Counselling
  • Fees Deposit and Admission

CLAT 2023 Exam Pattern for Under Graduate (UG) Level (LLB)

  • Time Duration: 2 Hours
  • Negative Marking: 1/4th
  • Medium of Exam: Offline OMR-Based Multiple Choice Question Paper
Subject Question Marks
English 30 30
GK & Current Affairs 37 37
Legal Reasoning 38 38
Logical Reasoning 30 30
Math 15 15
Total 150 150

CLAT Exam Pattern 2023 For Post Graduate (PG) Level (LLM)

पहले खंड में 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे, जो प्रत्येक 1 अंक का होगा. इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी. पेपर स्नातक कार्यक्रम के अनिवार्य विषय पर आधारित होगा और इसमें संवैधानिक कानून, न्यायशास्त्र, प्रशासनिक कानून, अनुबंध का कानून, टोट्स, पारिवारिक कानून, आपराधिक कानून, संपत्ति कानून, कंपनी कानून, सार्वजनिक अंतरराष्ट्रीय कानून, कर कानून, पर्यावरण और कानून और श्रम और औद्योगिक कानून शामिल होंगे.

Subject Question Marks
Objective Type Question of LLB Level 120 120

CLAT 2023 

The Common Law Admission Test (CLAT) is a national-level entrance exam for admissions to undergraduate (UG) and postgraduate (PG) law programmes offered by 22 National Law Universities in India. CLAT is organized by the Consortium of National Law Universities, comprising representative universities.

Several affiliate universities and organizations also use the CLAT exam for admissions and recruitment respectively. All admissions to the 5-year integrated LLB and LLM programmes that commence in the Academic Year 2023-2024 shall be through the CLAT Exam 2023.

इसे भी देंखे:

How to Apply for CLAT 2023

The CLAT Exam 2023 will be conducted on December 18, 2022, in offline mode. क्लैट 2023 के लिए आवेदक ऑनलाइन मोड़ में आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गयी है, जिसकी सहायता से आप आसानी से आवेदन कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट in को ओपन करना होगा.
  • इसके बाद CLAT के आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढना होगा.
  • इसके बाद Online Apply के लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही-सही भरें.
  • फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Some Useful Links

Start Date Online Form 8 August 2022
Last Date Online Form 13 November 2022
Short Notice Click Here
Official Notification Click Here
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

CLAT 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

क्लैट 2023 के लिए आवेदन 8 अगस्त 2022 से शुरू हो गये है.

CLAT 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

क्लैट 2023 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बताई गयी है.

CLAT 2023 Apply Online Application Form, Exam Pattern, Exam Dates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top