Rajasthan ITI 1st Seat Allotment Result 2022: Rajasthan ITI 1st Seat Allotment Result 2022 Download, Rajasthan ITI Allotment Result Merit List 2022 You will be able to check the seat allotment list through your login details, the provisional merit list out on i.e. 13th July 2022 राजस्थान राजकीय प्राइवेट आईटीआई प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई से 8 जुलाई 2022 तक भरवाए गये थे. राजस्थान आईटीआई प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 13 जुलाई 2022 को जारी कर दी गयी थी. राजस्थान आईटीआई फर्स्ट सीट कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट कल 19 जुलाई 2022 को जारी की गयी है.
राजस्थान आईटीआई अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. राजस्थान आईटीआई प्रथम सीट आवंटन के बारे में विस्तृत जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
Rajasthan ITI 1st Seat Allotment Merit List Notification
The Rajasthan ITI 1st Seat Allotment List 2022 is expected to release on 19th July 22 राजस्थान आईटीआई फर्स्ट सीट एलॉटमेंट लिस्ट अब जारी कर दी गई है, जिन विद्यार्थियों के आईटीआई प्रशिक्षण इंस्टिट्यूट आवंटित किए गए हैं, उन्हें 25 जुलाई 2022 तक अपने मूल दस्तावेजों एवं शुल्क के साथ आवंटित आईटीआई प्रशिक्षण केंद्रों पर उपस्थित होना होगा. इसके पश्चात राजस्थान आईटीआई सेकंड सीट एलॉटमेंट लिस्ट को 26 जुलाई 2022 को जारी किया जाने वाला है, जिनके लिए अभ्यर्थियों को 30 जुलाई 2022 तक आवंटित हुए आईटीआई केंद्रों पर पहुंचकर अपने मूल दस्तावेज एवं आवेदन शुल्क के साथ जमा करवाने होंगे. राजस्थान आईटीआई फर्स्ट रिजल्ट 2022 को जारी कर दिया गया है, विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पूर्व अपने मूल दस्तावेज एवं शुल्क के साथ आवंटित केंद्रों पर उपस्थित होना होगा.
Rajasthan ITI 1st Seat Allotment Result 2022 Important Dates
- Date of filling out the form: 31st May 2022
- Last date of submitting the form: 8th July 2022
- Release date of provisional merit list: 13th July 2022
- Date of declaring the 1st set allotment list: 18th July 2022
- Rajasthan ITI First Seat Allotment Result Date: 19 July 2022
- Rajasthan ITI First Seat Allotment Reporting Date: 25 July 2022
- Rajasthan ITI 2nd Seat Allotment Result Date: 26 July 2022
- Rajasthan ITI 2nd Seat Allotment Reporting Date: Notified Soon
Rajasthan ITI 1st Seat Allotment Merit List 2022
राजस्थान आईटीआई फर्स्ट काउंसलिंग सीट कॉलेज अलॉटमेंट का रिजल्ट 19 जुलाई 2022 को जारी कर दिया गया है. अब अभ्यर्थी के आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में शुल्क एवं मूल दस्तावेजो के साथ रिपोर्ट करने की तिथि 19 जुलाई से 25 जुलाई 2022 है. इसके लिए सेकंड अलॉटमेंट की तिथि 26 जुलाई है. इसकी विस्तृत जानकारी जानने के लिय आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
Rajasthan ITI Merit List Preparation 2022
Rajasthan ITI Merit List Preparation 2022: जिन आवेदकों ने इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन किया है, वे जल्द ही पहली सीट आवंटन सूची की जांच कर सकेंगे. आवेदकों का चयन उनके द्वारा 8वीं/10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को उनके वरीयता क्रम के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को केवल नीचे दिए गए बिंदुओं पर प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.
- जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8 वीं / 10 वीं उत्तीर्ण की है.
- उम्मीदवार राजस्थान के स्थायी मूल निवासी होने आवश्यक है.
- जो एक सरकारी कर्मचारी है और राजस्थान राज्य में कार्यरत है उनके बच्चे/पत्नी/पति को वरीयता दी जाएगी।
- ये वे उम्मीदवार हैं जिन्हें वरीयता दी जाएगी और अब इस श्रेणी के अलावा अन्य श्रेणी दूसरी वरीयता सूची में आएगी.
How to Check the Rajasthan ITI 1st Seat Allotment Result 2022
राजस्थान आईटीआई कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट को चेक करने की सम्पूर्ण प्रोसेस नीचे बिन्दुओ में बताई गयी है. इन विन्दुओ का पालन करके आप आसानी से अलॉटमेंट लिस्ट को चेक कर सकते है.
- सबसे पहले आपको राजस्थान आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा.
- उसके बाद Rajasthan ITI 1st Seat Allotment Result 2022 के लिंक पर क्लिक करे.
- उसके बाद अपना आवेदन नम्बर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर कॉलेज अलॉटमेंट का रिजल्ट खुल जायेगा.
- अब आप अपने रिजल्ट को चेक कर सकते है, इसके अतिरिक्त रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.
Important Links
Rajasthan ITI Provisional Merit List | Click Here |
Rajasthan ITI 1st Seat College Allotment Result 2022 | Click Here |
Reporting in Allotted Institution | 19 July to 25 July 2022 |
Official Website | Click Here |
Our Home Page | Click Here |
FAQs
Rajasthan ITI 1st Seat Allotment Result 2022 को कैसे चेक करे?
Rajasthan ITI 1st Seat Allotment Result 2022 को चेक करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बताई गयी है.
Rajasthan ITI 1st Seat Allotment Result 2022 कब जारी किया जायेगा?
Rajasthan ITI 1st Seat Allotment Result 2022 19 जुलाई 2022 को जारी किया गया है.