Roadways Bus Ka Pass Kaise Banwaye अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कहीं से भी स्मार्ट कार्ड (Rajasthan Roadways RFID Card) बनाएगा. राज्य सरकार के निर्देशानुसार निःशुल्क और रियायती यात्रा सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है. अब सभी 41 श्रेणी के व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिक,विशेष योग्यजन, विधार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार सहित अन्य के बनाये जाने वाले आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन कर दिया गया है. इससे अब आवेदक कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे. इस रियायती कार्ड को कौन बनवा सकता है, कैसे बनवाए इसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गयी है.
Roadways Bus Ka Pass Kaise Banwaye
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने यह सुविधा दी है की कोई भी कहीं से भी स्मार्ट कार्ड (RFID Card) बनवा सकता है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद निःशुल्क और रियायती यात्रा सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है. अब सभी 41 श्रेणी के व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विधार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार सहित अन्य के बनाये जाने वाले RFID Smart Card का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन कर दिया गया है. इससे अब आवेदक कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे.
Rajasthan Roadways RFID Card Registration
राजस्थान रोडवेज आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन कर दिया गया है, अब आवेदक कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे. राज्य सरकार के निर्देशानुसार नि:शुल्क व रियायती यात्रा सुविधा के लिए 41 श्रेणी के व्यक्तियों यथा वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विधार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी, मानसिक रोगी, गेलेण्ट्री अवार्ड विजेता, अन्तर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में पद्क विजेता इत्यादि के आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड अभी तक राजस्थान रोडवेज के काउण्टर्स पर बनाए जा रहे थे.
ऐसे बनेगा निःशुल्क एवं रियायती यात्रा कार्ड
राजस्थान रोडवेज निःशुल्क एवं रियायती यात्रा के लिए पात्र व्यक्ति आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर पात्रता के आधार पर सम्बन्धित दस्तावेजो (फोटो, पात्रता सम्बन्धी दस्तावेज, जन्म/आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र, राजस्थान मूल निवास से सम्बन्धी प्रमाण पत्र) को अपलोड कर पेमेन्ट ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकेंगे.
राजस्थान रोडवेज आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का शुल्क आगार कार्यालय से प्राप्त करने पर रू.40/- एवं स्वयं के पते पर स्मार्ट कार्ड की डिलीवरी हेतु पोस्टल चार्जेज रू.75/- आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड शुल्क के अतिरिक्त देय होंगे. प्राप्त प्रार्थना पत्र को आगार स्तर पर सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन के बाद प्रार्थना पत्र को स्वीकृत करने पर मुख्यालय स्तर से आरएफआईडी स्मार्टकार्ड बना सम्बन्धित आगार में या आवेदक द्वारा दिये गये पोस्टल पते पर भेज दिया जाएगा.
इसे भी देखें:
- Indian Coast Guard AC Recruitment
- Rajasthan LDC Recruitment 2022
- Rajasthan BSTC 2022
- BSER REET Result 2022
- RRB Group D Exam City, Date and Time
- ITBP Constable Animal Transport Recruitment
प्रशासन शहरों और गांव के संग अभियान में भी बनाएगा कार्ड
राजस्थान रोडवेज द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न श्रेणी के व्यक्तियों के निःशुल्क एवं रियायती यात्रा के लिए 2013 से आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड रोडवेज के काउण्टर्स पर रजिस्ट्रेशन कर व्यक्तिश: बनाए जा रहे थे. 2013 से अब तक 14 लाख से ज्यादा आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड जारी किया जा चुके है, इनसे निःशुल्क एवं रियायती यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
Some Important Links
Apply for New RFID Smart Card | Click Here |
Concession Categories | Click Here |
RFID Smart Card Form | Click Here |
Online Smart Card Application Status | Click Here |
Apply for Police RFID Smart Card | Click Here |
Apply for Duplicate Smart Card | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Our Home Page | Click Here |
Search Govt Jobs | Click Here |
FAQs
राजस्थान रोडवेज आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन कैसे करें?
इसके लिए ऊपर दिये गए लिंक की सहायता लेवें.
Rajasthan Roadways RFID Card Registration कौन करवा सकता है?
इसके लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है.