राजस्थान में 500 पशु चिकित्सकों व पशुधन सहायकों की होगी अस्थाई भर्ती
प्रदेश में अब तक 13 हजार गायों की मौत, तीन लाख से ज्यादा गोवंश और बछड़े संक्रमित. प्रदेश के 33 में से 23 जिलों में लंपी रोग फैल चुका है.
राजस्थान सरकार इससे निपटने के लिये प्रभावित जिलों में अस्थाई 500 पदों पर पशु चिकित्सकों व पशुधन सहायकों की भर्ती करेगी.
Learn more
लंपी पाक्स त्वचा रोग है, जो गोवंश में ही फैलता है. इसमें चिकन पाक्स की तरह गोवंश के शरीर पर दाने उभर आते हैं. उसमें मवाद भर जाता है और फिर मौत हो जाती है.
Learn more